Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKashmir Terror Attack Sparks Shutdown in Bedo VHP and Bajrang Dal Protest

बेड़ो में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर बेड़ो में पूरी तरह से बंद रहा। सभी दुकानें और प्रतिष्ठान स्वत: बंद रहे, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हुईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
बेड़ो में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

बेड़ो, प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर बेड़ो पूरी तरह से बंद रहा। इस बंद को कई हिन्दूवादी संगठनों ने समर्थन दिया। बंद का असर प्रखंड मुख्यालय में व्यापक रूप से देखा गया। सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा रहा। लोहरदगा रोड, गुमला रोड, महावीर चौक, जिला परिषद, बाजारटांड़ और देवी मंडप चौक की सभी दुकानें बंद रहीं। वहीं बेड़ो की प्रसिद्ध सब्जी मंडी नहीं लगी। बेड़ो से गुजरनेवाले रांची-गुमला मुख्य मार्ग औरलोहरदगा मार्ग पर वाहन कम चले। यात्री वाहनों का संचालन भी कम रहा। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की। वहीं आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया। इस दौरान लगभग सभी दुकानें और प्रतिष्ठान स्वत: बंद रहे। बंद के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। प्रखंड मुख्यालय के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिससे विधि व्यवस्था बनी रहे। बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

तुको में दुकानदारों ने बंद रखे अपने-अपने प्रतिष्ठान

बेड़ो प्रखंड के तुको क्षेत्र में भी भारी आक्रोश देखने को मिला। जहां रविवार को व्यापारियों और दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वतः बंद रखे। वहीं लोहरदगा मार्ग पर गाड़ी नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें