Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKanke Girls Team Wins Shakti Peeth Football Tournament Championship

राइट टू किक चारीहुजीर को हराकर कांके ने जीता खिताब

कांके की बालिका टीम ने शक्ति पीठ बालिका फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता। फाइनल में नगड़ी ने चारीहुजीर को 1-0 से हराया। बिन्नी कुमारी को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट और जमुना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 1 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
 राइट टू किक चारीहुजीर को हराकर कांके ने जीता खिताब

अनगड़ा, प्रतिनिधि। कांके की बालिका टीम शक्ति पीठ बालिका फुटबाल टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। शनिवार को सालहन पतरा मैदान में शक्ति पीठ मेला के समापन के मौके पर खेले गए फाइनल मैच में नगड़ी (कांके) ने राइट टू किक चारीहुजीर को 1-0 गोल से हराया। नगड़ी की बिन्नी कुमारी को प्लेयर आफ टूर्नामेंट और जमुना प्लेयर ऑफ मैच बनी। नगड़ी को 10,000 रुपये नकद, चारीहुजीर को 7,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। बालक वर्ग का खिताब जेएलकेएम रांची ने जीता। जेएलकेएम ने खिताबी मुकाबले में अजीत ब्रदर्स ओरमांझी को पेनॉल्टी शूटआउट में 4-3 गोल से हराया। तीसरा पुरस्कार ब्लैक एफसी और चौथा पुरस्कार मिनी एफसी इरबा को मिला। विजेता टीम को 35,000 रुपये, उपविजेता टीम को 25,000 रुपये, तीसरे और चौथे स्थान की टीम को 10-10 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। प्लेयर आफ टूर्नामेंट जेएलकेएम के बंधन उरांव और प्लेयर ऑफ द मैच अजीत ब्रदर्स के किशन बने। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि जसपुरिया ट्रस्ट के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार, खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के रांची ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रामकुमार पाहन और संचालन डॉ रिझू नायक और अजय देवघरिया ने किया। देर शाम तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम केशव केसरिया ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। शक्ति पीठ में विशेष अनुष्ठान किया गया। अतिथि के रूप में रणधीर चौधरी, प्रीतम साहू, मनोज कुमार चौधरी, आतिश कुमार महतो, रामसाय मुंडा, वीरेन्द्र सिंह भोगता, अजय कुमार महतो, शिवलाल महतो, दुर्गा पाहन, जेएलकेएम नेता सूरज नारायण महतो, राजू महतो, मार्शल महतो, विराट महतो, रोशन कुमार, सुधांशु महतो उपस्थित हुए। आयोजन को सफल बनाने में मेला समिति के अध्यक्ष रोहित करमाली, स्पोर्ट्स अध्यक्ष राजू नायक, सिकंदर अंसारी, शिबू मुंडा, संतोष महतो, सज्जाद अंसारी, मनक करमाली, दीपक मुंडा, जनक करमाली आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें