Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJPSC Civil Service Recruitment Scam Court Denies Bail to 5 Accused Including Arvind Kumar Lal

जेपीएससी प्रथम भर्ती घोटाला: आरोपी अफसर अरविंद कुमार लाल समेत पांच को झटका, याचिका खारिज

रांची में जेपीएससी प्रथम सिविल सेवा भर्ती घोटाले के चार्जशीटेड आरोपियों, जिनमें अरविंद कुमार लाल शामिल हैं, को अदालत ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि आरोपियों को भ्रष्ट चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 20 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
जेपीएससी प्रथम भर्ती घोटाला: आरोपी अफसर अरविंद कुमार लाल समेत पांच को झटका, याचिका खारिज

रांची, संवाददाता। जेपीएससी प्रथम सिविल सेवा भर्ती घोटाले के चार्जशीटेड अरविंद कुमार लाल समेत 5 आरोपियों को अदालत ने राहत देने से इनकार किया है। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने गुरुवार को अरविंद कुमार लाल, लखीराम बास्की, संजय पांडे, अंजना दास एवं साधना जयपुरिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे आरोपियों को जबरदस्त झटका लगा है। आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अदालत ने 17 फरवरी को सुनवाई पूरी होने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याचिकाकर्ताओं को एक भ्रष्ट चयन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त किया गया है। कथित तौर पर कई योग्य उम्मीदवारों को वंचित करके उनके चयन के लिए पक्षपात किया गया है। उनकी निर्दोषता का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। इसके अलावा भादवि की धारा 467 के तहत सात साल से अधिक कारावास के साथ दंडनीय है। आरोपियों ने पिछले दिनों अग्रिम जमानत का गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने 16 जनवरी को 47 भ्रष्ट अफसरों समेत 74 लोगों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें