Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJPPSC Primary Teachers Union Meeting Court Order Joy and Department Disappointment

वरीयता से ग्रेड-4 वेतनमान का रास्ता साफ होने पर संघ ने जतायी खुशी

रांची में जेपीएससी प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें सदस्यों ने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर खुशी जताई। लेकिन विभाग द्वारा आदेश लागू न करने पर निराशा व्यक्त की गई। सदस्यों ने विभाग से अनुरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 April 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
वरीयता से ग्रेड-4 वेतनमान का रास्ता साफ होने पर संघ ने जतायी खुशी

रांची, वरीय संवाददाता। जेपीएससी प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड की बैठक रविवार को जिला कार्यालय रातू रोड में हुई। बैठक में सदस्यों ने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर खुशी जताई। साथ ही कोर्ट के आदेश को विभाग द्वारा लागू नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त किया गया। सदस्यों ने फैसला लिया कि कोर्ट के निर्देश को लागू कराने के लिए विभाग से आग्रह किया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2003-04 एवं उसके बाद नियुक्त प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति नियमावली 2012 के आधार पर 2016 में नियुक्त वर्ग 6-8 से वरीय मानते हुए वर्ष 2015 से ग्रेड-4 (ग्रेड पे 4600 रुपये) का लाभ देने का निर्णय था। कोर्ट के इस निर्णय से लंबे समय से लंबित वरीयता की मांग पूरी हुई और 2016 में नियुक्त वर्ग 6-8 के शिक्षकों पर वरीयता का दावा मजबूत हुआ। बैठक में राज्य स्तर से सगुना तिर्की, शिवकुमार सिंह और जिला स्तर से अध्यक्ष सुदीप कुमार, सचिव शमीम अहमद अंसारी, शमीम रजा, मधुमिता, जया मलिक, विभा कुमारी, सचिंद्र समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें