राहे में खिलाड़ी छात्रा का किया गया स्वागत
झारखंड की टीम ने मणिपुर में आयोजित 68वीं अंडर 19 बालिका वर्ग स्कूली फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल में 2-0 से जीतकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस टीम में बंसिया गांव की खिलाड़ी हेमंती कुमारी...

राहे, प्रतनिधि। मणिपुर में आयोजित 68वीं अंडर 19 बालिका वर्ग स्कूली फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने फाइनल में मेजबान मणिपुर को 2-0 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस जीत में राहे प्रखंड क्षेत्र के बंसिया गांव की खिलाड़ी हेमंती कुमारी झारखंड टीम में शामिल थीं। फाइनल मैच में झारखंड की बालिकाओं ने मेजबान मणिपुर की टीम को 2-0 हराकर चैंपियन बना। शनिवार देर शाम गांव और डे-बोर्डिंग पहुंचने पर खिलाड़ी छात्रा का स्वागत किया गया। मौके पर बंसिया पंचायत के मुखिया नवकृष्णा लोहरा, बसंतपुर पंचायत की मुखिया चित्यतमा देवी, विधायक प्रतिनिधि रोहितास चौधरी, प्रधान दुबराज पाहन समेत प्रशिक्षु केंद्र के बालक-बालिकाएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।