Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand s Para Teachers Face Delay in 1000 Honorarium Increase Amid Budget Concerns

पारा शिक्षकों की 1000 रुपये मानदेय बढ़ोतरी अटकी

सितंबर 2024 से ही मिलना था लाभ, वर्तमान वित्तीय वर्ष में लाभ दिए जाने की नहीं दिख रही संभावना, न शिक्षा विभाग में हो रही पहल और ना ही पारा शिक्षक संगठ

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 23 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
पारा शिक्षकों की 1000 रुपये मानदेय बढ़ोतरी अटकी

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 58 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) की 1000 रुपये मानदेय बढ़ोतरी अटक गई है। यह मानदेय बढ़ोतरी वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिलता नजर नहीं आ रहा है। न तो शिक्षा विभाग की ओर से इस पर पहल हो रही है और न ही पारा शिक्षक संगठन जोर लगा रहे हैं। पारा शिक्षकों को सितंबर महीने से ही मानदेय बढ़ोतरी का लाभ मिलना था, लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी 1000 रुपये बढ़ोतरी नहीं हो सकी है।

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के तत्कालीन मंत्री बैद्यनाथ राम और पारा शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में पारा शिक्षकों के मानदेय में 1000 की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था। इसके साथ-साथ पारा शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ दिये जाने पर सहमति बनी थी। ईपीएफ के लिए पारा शिक्षकों के मानदेय से राशि की कटौती नवंबर महीने के मानदेय से ही शुरू हो गयी है। राज्य सरकार भी अपना अंशदान दे रही है, लेकिन अब तक मानदेय बढ़ोतरी की राशि नहीं दी जा रही है।

हर महीने करीब छह करोड़ का बढ़ेगा भार

पारा शिक्षकों के मानदेय में 1000 बढ़ोतरी होने से सरकार पर हर महीने 5.80 करोड़ रुपये का भार आएगा। अगर सरकार सितंबर से एरियर का भी भुगतान करती है तो दिसंबर 2024 तक के 23.20 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। जनवरी माह भी खत्म होने को है। ऐसे में पांच महीने का एरियर भी बकाया हो जाएगा। अधिकारियों की मानें तो वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह संभव होता नहीं दिख रहा है। अब देखना होगा कि सरकार बजट में क्या प्रावधान करने जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें