Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Orders Hearing on NW GEL Church Case on February 28

एनडब्ल्यू जीईएल चर्च से जुड़े मामले की सुनवाई निबंधन महानिरीक्षक कार्यालय कक्ष में 28 को

झारखंड हाईकोर्ट ने एनडब्ल्यू जीईएल चर्च से जुड़े मामले की सुनवाई 28 फरवरी को निबंधन महानिरीक्षक के समक्ष निर्धारित की है। शिकायतकर्ता महुआ मिंज और सात अन्य को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 25 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
 एनडब्ल्यू जीईएल चर्च से जुड़े मामले की सुनवाई निबंधन महानिरीक्षक कार्यालय कक्ष में 28 को

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में एनडब्ल्यू जीईएल चर्च से जुड़े मामले की सुनवाई निबंधन महानिरीक्षक के समक्ष 28 फरवरी को होगी। सुनवाई के दिन शिकायतकर्ता महुआ मिंज के अलावा सात लोगों को निबंधन महानिरीक्षक कार्यालय कक्ष में मौजूद रहने का निर्देश जारी किया गया है। इसमें एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के महासचिव चार्जरस मिंज, चुनाव संयोजक विलियम कुजूर, चर्च सोसाइटी के सदस्य नवीन कुमार लकड़ा, निरंजन टोप्पो, आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर और रेव्ह ग्लैडसन मिंज शामिल हैं। इन सभी को 28 फरवरी को उपस्थित होना है। यह आदेश राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की उप निबंधन महानिरीक्षक श्वेता कुमारी के द्वारा जारी किया गया है। इस दौरान सोसाइटी एक्ट के निबंधन से जुड़े मामले पर सुनवाई होगी। इसमें दोनों पक्षों को विवाद से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें