Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Hearing on IAS Officer Pooja Singhal s MNREGA Scam Case

पूजा सिंघल मामले में जवाब दायर करने के लिए ईडी को मिला अंतिम मौका

मामले की अगली सुनवाई की तारीख 27 फरवरी निर्धारित, आईएएस पूजा सिंघल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 18 Feb 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
पूजा सिंघल मामले में जवाब दायर करने के लिए ईडी को मिला अंतिम मौका

रांची। झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में मंगलवार को मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जवाब दायर करने के लिए समय की मांग की गई। इस पर अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख 27 फरवरी निर्धारित की है। मामले में पूर्व की सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया था कि किसी सरकारी अधिकारी के खिलाफ आपराधिक केस चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति लेना जरूरी है, लेकिन उनके मामले में ईडी की ओर से ऐसा नहीं किया गया है। उनके खिलाफ दर्ज केस को निरस्त करने का आग्रह किया। बता दें कि प्रार्थी पूजा सिंघल ने क्रिमिनल रिट याचिका दायर की है। मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी पूजा सिंघल सहित उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन सिंह, खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन कनीय अभियंता राम विनोद सिन्हा, तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी, खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें