Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Cancels Summons and Warrants Against Swiss National

स्वीटजरलैंड के नागरिक के खिलाफ जारी समन और वारंट हाईकोर्ट ने रद्द किया

गृह मंत्रालय से अनुमति के बिना ही समन जारी किया गया था, जांच एजेंसी ने नियमों का पालन नहीं किया, कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 22 Feb 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
स्वीटजरलैंड के नागरिक के खिलाफ जारी समन और वारंट हाईकोर्ट ने रद्द किया

रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट ने स्वीटजरलैंड के निवासी के खिलाफ रांची के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से जारी समन और वारंट को निरस्त कर दिया है। जस्टिस एके चौधरी की अदालत ने अपने आदेश में कहा गया है कि पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के अनुसार जांच एजेंसी को समन और वारंट जारी करने के पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी चाहिए थी, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया। जांच अधिकारी ने सीधे अदालत से समन जारी कराया और उनके उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया।

समन और वारंट रद्द कराने के लिए स्वीटजरलैंड के निवासी मार्क रीडी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि जांच एजेंसी ने समन जारी कराने के पहले दोनों देश के बीच हुए समझौते के अनुसार कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की है।

विदेशी नागरिक के खिलाफ किशोर एक्सपोर्ट्स के संचालक दीपक अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि रीडी और उनकी कंपनी विंक के कर्मचारियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इसके बाद निचली अदालत ने वर्ष 2019 में समन जारी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें