Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Congress Ministers and MLAs Assigned Responsibilities by K Raju

कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और विधायकों को टास्क

कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मंत्रियों को प्रमंडल और विधायकों को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी, पार्टी बनाएगी अगले एक साल का कैलेंडर : के. राजू, विधायकों क

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और विधायकों को टास्क

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और पार्टी के विधायकों को प्रभारी के. राजू ने टास्क दिया है। मंत्रियों को जहां प्रमंडल की, वहीं विधायकों को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी के झारखंड प्रभारी के. राजू ने मंत्रियों और विधायकों को यह टास्क दिया।

बैठक के बाद प्रभारी के. राजू ने कहा कि कांग्रेस के 12 विधायकों को दो-दो जिलों का जिम्मा दिया गया है। विधायकों को हर महीने संबंधित जिला में जाकर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व निर्धारित बैठक में शामिल होना होगा। इसमें जिले से संबंधित मुद्दों, संगठन के संबंध में आम लोगों के मुद्दे पर वह चर्चा करेंगे। जिले के किन मुद्दों को सरकार के स्तर तक ले जाना है, उन मुद्दों का पता करेंगे। विधायकों की ओर से जिलों में की जाने वाली बैठक के एक साल का कैलेंडर तैयार कर उन्हें दिया जाएगा, ताकि वे प्रत्येक महीने बैठक कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों के बीच पांचों प्रमंडल का बंटवारा कर उन्हें जिम्मेवारी दी जाएगी। मंत्रीगण प्रमंडल में जाकर वहां के जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के मुद्दों को सुनेंगे, ताकि उन्हें सरकार तक पहुंचाया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, डॉ इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, डॉ रामेश्वर उरांव, सोनाराम सिंकू, भूषण बाड़ा, श्वेता सिंह, रामचंद्र सिंह, नमन विक्सल कोनगाड़ी, निशत आलम और ममता देवी उपस्थित थीं।

विधायक दल नेता की उपस्थिति में होगी बैठक

के. राजू ने कहा कि पार्टी के विधायकों की बैठक प्रत्येक महीने विधायक दल नेता की उपस्थिति में होगी। विधायक दल नेता अगले एक वर्ष का कैलेंडर तैयार करेंगे। हर महीने किसी एक विधायक के क्षेत्र में बैठक होगी। विधायक दल की बैठक प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में होगी। इस बैठक के बाद सभी विधायक संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन करेंगे और बैठक में जो मुद्दे चर्चा में आए हैं, उस पर बात करेंगे।

ग्रास रूट तक संगठन को करें मजबूत : कमलेश

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन को किस तरह ग्रास रूट तक मजबूत किया जाए और इसमें विधायकों का क्या योगदान होगा, इस पर मंथन होना चाहिए। आगामी नगर निकाय चुनाव सहित आम लोगों के मुद्दों पर चर्चा हुई। मंत्रियों-विधायकों के संगठन की मजबूती में क्या योगदान होगा, इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। आगामी बजट सत्र में कांग्रेस विधायक सरकार के संज्ञान में जनता की मूल समस्याओं और उसके समाधान को लाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें