कर्रा सीएचसी में गोल्डन सहियाओं से वसूली के आरोप की जांच
सीएचसी कर्रा में गोल्डन सहियाओं से पैसे वसूलने के आरोप की जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी पहुंचे। सहियाओं ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि न तो उन्होंने किसी से पैसे लिए और न ही किसी...

कर्रा, प्रतिनिधि। सीएचसी कर्रा में गोल्डन सहियाओं से पैसे वसूलने के आरोप की जांच के लिए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी पहुंचे। मौके पर उन्होंने सहियाओं और शिकायतकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी ली। बैठक के दौरान सभी सहियाओं ने एक स्वर में आरोपों को बेबुनियाद बताया। सहियाओं ने कहा कि उनके द्वारा न तो किसी से गोल्डन सहिया बनने के नाम पर पैसा लिया गया है और न ही सीएचसी कर्रा के किसी कर्मी ने वसूली की है। उन्होंने बताया कि गोल्डन सहिया के प्रोत्साहन राशि का भुगतान अब तक जिला कार्यालय से हुआ ही नहीं है, ऐसे में पैसे वसूलने का सवाल ही नहीं उठता। सिविल सर्जन डॉ माझी ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या है तो वे लिखित रूप में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी या सिविल सर्जन खूंटी को ज्ञापन दे सकते हैं। उन्होंने सहियाओं को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को झापा नेता फ्रेंकलिन धान और बेनेदिक धान ने आरोप लगाया था कि सीएचसी कर्रा के कर्मियों द्वारा गोल्डन सहिया बनाए जाने के बाद प्रत्येक सहिया से 1200 रुपये की वसूली की जा रही है। इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। बैठक में डीआरसीएचओ डॉ विजय रजक, डीएलओ डॉ नमिता टोप्पो, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ शकील अहमद सहित कर्रा सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी और सभी सहिया उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।