Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIndresh Ji Uphadhyay Highlights Krishna Leela and Importance of Blood Donation at Bhagwat Katha

इंद्रेश जी महाराज ने लोगों को सांसारिक मोह से बचने की दी प्रेरणा

टाटीसिलवे के ईईएफ मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास इंद्रेश जी उपाध्याय ने श्रीकृष्ण की लीला और भक्ति का महत्व बताया। उन्होंने रक्तदान को जीवनदान की तरह बताते हुए श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 20 Feb 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
इंद्रेश जी महाराज ने लोगों को सांसारिक मोह से बचने की दी प्रेरणा

नामकुम संवाददाता टाटीसिलवे के ईईएफ मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास इंद्रेश जी उपाध्याय ने श्रीकृष्ण लीला के अनेक महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन किया। इंद्रेश जी ने कहा कि आज के समय में लोगों में दिखावा की भक्ति ज्यादा हो रही है जो कहीं ना कहीं आपके और ईश्वर के प्रति बीच में रुकावट पैदा करता है,उन्होने लोगों को आज के दैनिक दिनचर्या में वैष्णो भक्ति पर विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता बतायी। विनम्रता से ही विनय की प्राप्ति होती है ईश्वर प्राप्ति के लिए आप निरंतर सत्संग का लाभ लें और अपने आप को सकारात्मक रखने के लिए कार्य करें।

महाराज जी ने कथा के दौरान कहा कि सांसारिक लोगों को रिझाने से बेहतर है कि आप श्री जी और ठाकुर जी को रिझाने के प्रति अपनी भक्ति समर्पित करें क्योंकि सांसारिक लोग क्षणिक समय के बाद आपसे रूठने लगते हैं। लेकिन यदि ईश्वर ठाकुर जी आपसे एक बार जुड़ जाए तो आपके जीवन के नैया को पर लगाने में एकमात्र सहारा होंगे।

माखन चोरी लीला,जब गोपियों के प्रिय बने कान्हा

कथा के दौरान महाराज जी ने बताया कि गोकुल में श्रीकृष्ण के माखन चोरी की चर्चा हर ओर थी। गोपियां शिकायत करने माता यशोदा के पास जातीं, लेकिन जब वे कृष्ण को डांटतीं, तो नटखट कान्हा अपनी भोली सूरत से सबका मन मोह लेते। यह लीला केवल नटखटपन नहीं, बल्कि यह संदेश देती है कि भगवान केवल भोग से नहीं, बल्कि भक्तों के प्रेम से बंधे होते हैं।

भगवान के अवतारों का वर्णन

इंद्रेश जी महाराज ने भगवान के अवतारों का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे भगवान ने अपने अवतारों के माध्यम से धरती पर आकर मानवता की रक्षा की है और उन्हें सही रास्ता दिखाया है। इसके साथ ही इंद्रेश जी ने कथा के माध्यम से भगवान की भक्ति और उनके प्रति समर्पण के महत्व को समझाना होता है। उन्होंने बताया होता है कि कैसे भगवान की भक्ति और समर्पण से हमारे जीवन में सुख और समृद्धि आती है।

इंद्रेश जी ने मंच से रक्तदान का महत्व बतायाए 40 लोगों ने किया रक्तदान

श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन पुज्य इंद्रेश जी उपाध्याय ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सबसे बड़ा दान है, जो जीवन बचा सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे भी अब हर तीसरे माह के अंतराल में आयोजित कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दिन नियमित रूप से रक्तदान करें। इंद्रेश जी ने कथा आयोजन समिति की इस कार्य के लिए खूब प्रशंसा की। जिसके बाद 40 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कथा स्थल पर विशेष रूप से थैलेसीमिया और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया है। महाराज जी ने कहा कि जिस प्रकार दानपुण्य आत्मिक शुद्धि देता है, उसी प्रकार रक्तदान जीवनदान देने का पवित्र कार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें