Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsICSE Class 10 Board Exams Begin in Ranchi Students Find English Paper Easy

आईसीएसई 10वीं की परीक्षा शुरू, आसान रहा अंग्रेजी का प्रश्न

रांची में आईसीएसई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहले पेपर अंग्रेजी-वन था, जिसमें लगभग पांच हजार विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने प्रश्नों को आसान बताया। परीक्षा में 15 मिनट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 18 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
आईसीएसई 10वीं की परीक्षा शुरू, आसान रहा अंग्रेजी का प्रश्न

रांची, वरीय संवाददाता। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार को शुरू हुई। पहला पेपर अंग्रेजी-वन था। रांची से करीब पांच हजार विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। विद्यार्थियों ने प्रश्न को पूर्व के वर्षों की तुलना में आसान बताया। डॉन बॉस्को की छात्रा नेहल नुपूर कुजूर ने कहा कि पेपर आसान था। शिखा कुमारी ने कहा कि शुरू में लगा कि दो घंटे में प्रश्न को हल करने में कठिनाई होगी, लेकिन फिर जब लिखना शुरू किया तो दिक्कत नहीं आई। परीक्षा पूरी करने के लिए पर्याप्त समय था। मैं पहले थोड़ी घबराई हुई थी, लेकिन सबकुछ ठीक हो गया। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर एक बजे समाप्त हुई। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया था।

आधे घंटे पहले प्रवेश कराया गया

परीक्षार्थियों को केंद्र में आधे घंटे पहले प्रवेश कराया गया। इस दौरान उन्हें जांच व्यवस्था से भी होकर गुजरना पड़ा। परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि वस्तुओं का ले जाना प्रतिबंधित किया गया था। परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी। डॉन बॉस्को स्कूल के उमा शंकर साहू ने कहा कि परीक्षार्थियों ने सुनिश्चित किया कि छात्र सभी नियमों का पालन करें, जिसकी वजह से किसी तरहकी परेशानी नहीं आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें