Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHEC Workers Union Protests Non-Payment of Wages for 25 Months

एचइसी प्रबंधन कर्मचारियों के बच्चों का स्कूल फीस माफ कराने को लेकर पहल करे

रांची में एचईसी मजदूर संघ ने पिछले 25 महीनों से मानदेय न मिलने पर नाराजगी जताई है। श्रमिकों के परिवारों को जीविका में कठिनाई हो रही है। बैठक में कर्मचारियों ने प्रबंधन से वेतन समय पर देने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
एचइसी प्रबंधन कर्मचारियों के बच्चों का स्कूल फीस माफ कराने को लेकर पहल करे

रांची, वरीय संवाददाता। एचईसी मजदूर संघ ने पिछले 25 माह से मानदेय नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। मानदेय नहीं मिलने से श्रमिकों के परिवार के बीच जीविका को लेकर परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी मसले पर चर्चा के लिए रविवार को संघ की बैठक सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शामिल कर्मचारियों ने एचईसी के समस्या को लेकर चर्चा की। संगठन के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने कहा कि एचईसी प्रबंधन समय पर वेतन नहीं दे रहा है। कर्मचारी अपने बच्चों की स्कूल फीस भी समय पर नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण स्कूल प्रबंधन की ओर से बराबर नोटिस भेजा जा रहा है। बैठक में निगम प्रबंधन से बच्चों का स्कूल फीस सौ प्रतिशत माफ कराने को लेकर स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने की मांग की गई। कारखाना में सभी मशीन पर ज्यादा काम आने व समय पर आपूर्ति को लेकर निदेशक उत्पादन से वार्ता करने को लेकर सहमति बनी। ऐसा होने पर सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सकेगा। बैठक में जीतू लोहरा, सुनील कुमार पांडे, सुनील कुमार, सरोज कुमार, राजेश सोनी, संजय कुमार, मनोज कुमार, उदय शंकर, घनश्याम ठाकुर, अनिल तिवारी, सुधीर कुमार चौधरी, मनोज कुमार, सुमन कुमार, जय नारायण सिंह, जितेन्द्र कुमार, मो असलम, एन मल्लिक, जॉन तिग्गा समेत अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें