Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHEC Workers Demand Immediate Wage Payment and Support for Children s Education

एचईसी कामगारों ने प्रबंधन से वेतन मांगा

रांची में एचईसी बचाओ मजदूर संघर्ष समिति ने प्रबंधन से कामगारों का वेतन तुरंत भुगतान करने की मांग की। सभा में प्रबंधन से बच्चों की परीक्षा में भागीदारी की व्यवस्था करने और आर्थिक भार उठाने की अपील की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 5 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
एचईसी कामगारों ने प्रबंधन से वेतन मांगा

रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी बचाओ मजदूर संघर्ष समिति ने प्रबंधन से कामगारों के वेतन की जल्द भुगतान की मांग की है। समिति की ओर से बुधवार को एफएफपी शेड में हुई सभा में यह मांग की गई। प्रबंधन से पूर्ण या आंशिक वेतन का भुगतान तत्काल करने को कहा गया। प्रबंधन से एचईसी इलाके के स्कूलों के प्रबंधन के साथ बैठक कर कर्मचारियों और सप्लाई श्रमिकों के बच्चों को परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था करने को कहा। अभिभावकों पर आ रहे आर्थिक भार प्रबंधन से वहन करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में इस पर प्रबंधन ने सहमति जताई थी। इस कारण कामगारों से किए गए वादे को पूरा करना प्रबंधन का दायित्व है। 195 सप्लाई श्रमिकों के दिसंबर 2023 से बकाया वेतन भुगतान करने और ईएसआई सुविधा शुरू होने तक सभी सप्लाईकर्मियों का मेडिकल इंश्योरेंस कराने की मांग की गई। सभा को भवन सिंह, दिलीप सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, वाई त्रिपाठी ,राजेश शर्मा, मोईन अंसारी, रमेश पांडेय, प्रमोद कुमार एवं अन्य ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें