Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGrand Shiva Barath Celebration with Unique Procession in Ranchi

छह झांकी निकालेगी पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार महासमिति

रांची में श्रीशिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति द्वारा शिवरात्रि पर भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसमें अघोरी, जिंदा सांप, राधाकृष्ण, मां काली का तांडव और बजरंगबली के रूप में कलाकार शामिल होंगे। झांकियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
छह झांकी निकालेगी पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार महासमिति

रांची। श्रीशिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) की ओर से शिवरात्रि पर बुधवार को छह भव्य व आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। समिति के नरेश पपनेजा ने बताया कि एक ट्रेलर में चार अघोरी और जिंदा सांप तथा अन्य वाहनों में शंकर-पार्वती के रूप में कलाकार नृत्य करते हुए चलेंगे। इसके अलावा राधाकृष्ण का जीवंत स्वरूप, मां काली का तांडव और बाहुबली बजरंगबली दो वानर के साथ नजर आएंगे। शिव बारात में ढोल, नगाड़ा तथा ताशा पार्टी भी शामिल होगी। झांकियों का निर्माण हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में कराया जा रहा है। झांकियों के निर्माण के किए कानपुर और इलाहाबाद के 17 विशिष्ट कारीगर बुलाए गए हैं। समिति के मुख्य संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि शिव बारात 26 फरवरी को पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से आरती के बाद निकलेगी। वहां से हरमू रोड, शनि मंदिर, बकरी बाजार, कार्ट सराय रोड, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक से वापस होते हुए शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, ग्वाल टोली, न्यू मार्केट चौक, दुर्गा मंदिर रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। यहां पर शिव बारातियों का विश्वनाथ मंदिर समिति की ओर से स्वागत होगा। इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप का विधिवत विवाह संपन्न होगा।

तैयारी में शैलेश्वर दयाल सिंह, गुलशन मिड्ढा, जीतू अरोड़ा, राजू काठपाल, नरेश मक्कड़, विनय सिंह, जीतू साहू, बिट्टू सिंह, मोनू शर्मा, नीलू सिंह, बीना सिंह व भक्त योगदान दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें