Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGrand Celebration of Mokshada Ekadashi at Shree Shyam Temple with Devotional Rituals and Offerings

मोक्षदा एकादशी पर बाबा खाटूनरेश का विशेष शृंगार

रांची में श्रीश्याम मंदिर, हरमू रोड़ में मोक्षदा एकादशी पर विशेष शृंगार और पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भजन-संकीर्तन प्रस्तुत किए। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 11 Dec 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on
मोक्षदा एकादशी पर बाबा खाटूनरेश का विशेष शृंगार

रांची, वरीय संवाददाता। श्रीश्याम मंदिर, हरमू रोड़ में मोक्षदा एकादशी पर बुधवार को खाटूनरेश का विशेष शृंगार हुआ। इसके बाद पूजन-दर्शन समेत अन्य अनुष्ठान शुरू हुए। वहीं, सायंकालीन अनुष्ठान में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन को पहुंचे। जय-जयकारे के साथ दरबार पर मत्था टेका। वहीं, भजन-संकीर्तन प्रस्तुत किए गए। मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी, संजय सर्राफ, पिंकी सराफ, प्रियांशी सराफ, श्रवण ढाढ़ंनिया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनुज मोदी, मनोहर केडिया, सलज अग्रवाल सोनू, पंकज गाड़ोदिया, निखिल नारनोली, वेदभूषण जैन पप्पू, रतन शर्मा, साकेत ढाढ़ंनिया मौजूद रहे।

महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण

इधर, श्री श्याम मंदिर, अग्रसेन पथ में मोक्षदा एकादशी पर प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया। मंदिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी विशेष शृंगार किया गया। प्रातः आठ बजे शृंगार आरती के समय से ही प्रभु के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ बनी रही। रात्रि नौ बजे से श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखंड पावन ज्योत प्रज्जवलित की गई। रात्रि 12 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

रमेश सारस्वत, ओम जोशी, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, अमित जलान, अभिषेक डालमिया , नितेश केजरीवाल, जीतेश अग्रवाल, नितेश लाखोटिया, विकाश पाडिया व अन्य का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें