रातू में दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल
रातू में डायट चहारदीवारी के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार युवक घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे हुई। घायलों को सीएचसी रातू ले जाया गया, जहाँ से उन्हें रिम्स रेफर किया गया। इस...

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की डायट चहारदीवारी के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में चार युवक घायल हो गए। घटना शुक्रवार की शाम 6:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल सीएचसी रातू पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चारों को रिम्स रेफर कर दिया। जबकि एक युवक राहुल गोप को मामूली चोट लगी है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सोनू गोप टोंगरीटोला रातू निवासी का शुक्रवार को शादी को लेकर छेका हुआ था। छेका की रस्म पूरी होने के बाद सोनू अपने दोस्तों विक्की ठाकुर, सुमित गोप दोनों मुडला, ठाकुरगांव निवासी, आकाश गोप बरहे चान्हो थाना निवासी के साथ दो बाइक से निकले थे। इस दौरान आकाश गोप की बाइक पीछे रह गई। इस बाइक पर आकाश अपने दो अन्य दोस्त विक्की ठाकुर और सुमित गोप के साथ था। उधर सोनू गोप काफी आगे निकल गया था। लेकिन दोस्तों के नहीं आने पर वह फिर पीछे लौटा इसी दौरान अपने ही दोस्तों की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर रातू पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।