सिरमटोली रैंप तैयार होने तक पुलिस की रहेगी तैनाती
रांची में सिरमटोली-डोरंडा मेकॉन चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है। रैंप बनाने का काम पुलिस सुरक्षा में हो रहा है। सिरमटोली चौक से पटेल चौक तक मार्ग बंद है, जिससे स्थानीय दुकानदारों को परेशानी...

रांची, वरीय संवाददाता। सिरमटोली-डोरंडा मेकॉन चौक तक बन रहे फ्लाईओवर का सरना स्थल के पास रैंप बनाने का काम शनिवार को भी जारी रहा। पुलिस के सुरक्षा घेरा में निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली कंपनी के श्रमिक दिनभर काम में जुटे रहे। रैंप से फ्लाईओवर तक पहुंचने वाले पहुंच पथ को भी तैयार करने का काम तेजी से चलता रहा। पुलिसकर्मियों का सिरमटोली चौक से लेकर पटेल चौक तक गश्त चलता रहा। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी व्यवस्था का जायजा लेने को लेकर निर्माण स्थल पर पहुंचते रहे। पुलिस-प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर वज्र वाहन, दमकलकर्मियों के साथ फायर टेंडर, महिला व पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। इधर, सिरमटोली चौक से पटेल चौक तक आने-जाने वाले मार्ग को एक छोर पर बंद रखा गया है। चार पहिया व बड़े वाहन की आवाजाही पर रोक लगी हुई है। स्थानीय लोगों के आने-जाने को लेकर बैरिकेडिंग के बीच कुछ स्थानों को खुला रखा गया है। इस मार्ग पर दुकान-प्रतिष्ठान का संचालन कर रहे कारोबारियों को व्यापार को लेकर परेशानी बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि रैंप का काम पूरा होने तक बाहर से दुकानदारी प्रभावित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।