चान्हो में आग से किसान का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
चान्हो के गणेशपुर गांव में जिरकू उरांव के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग से 50 हजार रुपये का धान, चावल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय जिरकू की पोती और अन्य बच्चे अंदर खेल रहे थे, जिन्होंने...

चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत के गणेशपुर गांव निवासी जिरकू उरांव के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग से घर में रखा लगभग 50 हजार रुपये का धान, चावल और अन्य सामान जलकर राख हो गए। घटना मंगलवार दोपहर की है। बताया जाता है कि जिरकू अपनी पत्नी के साथ काफी दिनों से गांव से बाहर नहर के किनारे झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहा था। झोपड़ी की छत पर प्लास्टिक लगा हुआ था। आग लगने के दौरान जिरकू की पोती और कुछ बच्चे अंदर खेल रहे थे। आग की लपटों को देख बच्चों ने भागकर जान बचाई। हालांकि जबतक ग्रामीण आग बुझाते तबतक धान, चावल, खाने पीने की अन्य चीजें, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता देर शाम तक नहीं चल पाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।