Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFalgun Vijaya Ekadashi Celebration at Shri Shyam Temple with Bhajan Sankirtan

श्याम मंदिर में विजया एकादशी पर मना उत्सव

रांची के श्री श्याम मंदिर में सोमवार को फाल्गुन विजया एकादशी उत्सव मनाया गया। सुबह प्रभु को विशेष अलंकारित किया गया और रात 9 बजे भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। भक्तों ने भजनों का आनंद लिया और रात्रि एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
श्याम मंदिर में विजया एकादशी पर मना उत्सव

रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्याम मंदिर, अग्रसेन पथ में सोमवार को फाल्गुन विजया एकादशी उत्सव मनाया गया। सुबह में श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र पहनाकर और स्वर्ण आभूषण व फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया। मंदिर में विराजमान शिव परिवार व हनुमानजी का भी विशेष शृंगार किया गया। रात्रि 9 बजे गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन शुरू हुआ। इसमें ओ सांवरिया यो निशान महे दूर देश से लाया..., और भगत तुम जइयो रे..., जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संकीर्तन में देर रात तक श्याम भक्त झूमते रहे। रात्रि एक बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। रमेश चन्द्र सारस्वत, ओम जोशी, गोपी किशन ढांढनीयां, अरुण धानुका, विकास पाडिया, नितेश केजरीवाल, बालकिशन परसरामपुरिया, अमित जलान, अजय साबू का सहयोग रहा।

हरमू रोड में विजया एकादशी निशान संकीर्तन कार्यक्रम

इधर, श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में विजया एकादशी पर सुबह पांच बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों ने श्री श्याम प्रभु के दर्शन-पूजन किए। मंगला आरती में बाबा के समक्ष मंगल कामना की अरदास लगाई। इसके बाद बाबा का शृंगार किया गया।

एकादशी पर विशेष आयोजन रात्रि 9:30 बजे से शुरू हुआ। भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। बाबा श्याम को केसरिया पेड़ा, रबड़ी, पंचमेवा, फल मगही पान का भोग लगाया गया। देर रात्रि आरती के बाद समापन किया गया। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, अन्नपूर्णा देवी सरावगी, मुकेश मित्तल, सुभाष रौनक, मुकेश बरनवाल उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें