Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsED Files Application Against IAS Officer Pooja Singhal s Posting After Suspension Lifted in MNREGA Scam Case

पूजा सिंघल की पोस्टिंग नहीं करने के ईडी के आवेदन पर सुनवाई कल

रांची में मनरेगा घोटाले में आरोपित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का निलंबन वापस होने के बाद ईडी ने उनकी पोस्टिंग पर रोक लगाने के लिए पीएमएलए कोर्ट में आवेदन दिया है। ईडी का कहना है कि उनके खिलाफ आपराधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 15 Feb 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
पूजा सिंघल की पोस्टिंग नहीं करने के ईडी के आवेदन पर सुनवाई कल

रांची, संवाददाता। मनरेगा घोटाले से प्राप्त अवैध कमाई की राशि की मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहीं आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के निलंबन वापस के बाद ईडी ने उनकी पोस्टिंग कहीं नहीं करने को लेकर पीएमएलए कोर्ट में आवेदन दिया है। ईडी की ओर से दिए गए आवेदन पर पूजा सिंघल के वकील ने जवाब दाखिल कर दिया है। मामले में ईडी के वकील अदालत में सोमवार को पक्ष रखेंगे। शनिवार को कोर्ट नहीं बैठने के कारण सुनवाई टल गई। ईडी ने अपने आवेदन में कहा कि पूजा सिंघल आपराधिक मुकदमा का सामना कर रहीं है। ऐसे में निलंबन मुक्त के बाद उनकी पोस्टिंग की जाती है तो सुनवाई प्रभावित हो सकती है। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया है। मालूम हो कि पूजा सिंघल को नए कानून बीएनएसएस के तहत बीते 7 दिसंबर को पीएमएलए कोर्ट ने जमानत की सुविधा प्रदान की थी। जेल से निकलने के बाद राज्य सरकार ने ढाई साल से अधिक समय से निलंबित चल रहीं पूजा सिंघल का निलंबन वापस ले ली। इसके बाद उन्होंने कार्मिक विभाग में योगदान दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें