Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDistrict Meeting on Road Safety Key Measures to Prevent Accidents and Enhance Traffic Management

खूंटी में सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

खूंटी में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सुरक्षित सड़क योजनाओं पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने दुर्घटना संभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
खूंटी में सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर वहां रम्बल स्ट्रिप एवं साइनेज बोर्ड अविलंब लगाए जाएं। जिन क्षेत्रों में रोशनी की कमी के कारण दुर्घटनाएं होती हैं, वहां सोलर लाइट लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यातायात नियमों के अनुपालन के लिए नियमित वाहन जांच अभियान चलाने और हिट एंड रन जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बैठक में गुड सेमेरिटन योजना पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वालों को इस योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू करने की अपील की। बैठक में डीएफओ दिलीप कुमार यादव, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, एसडीपीओ वरुण रजक, डीटीओ मारुति मिंज समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें