Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCPI Meeting in Ranchi 143 New Members Join Party Key Proposals Discussed

143 नए लोगों ने सीपीआई का दामन थामा

रांची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई, जिसमें 143 नए सदस्यों ने पार्टी में शामिल होने की शपथ ली। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी, जैसे झारखंड विधानसभा में बाबा साहेब आंबेडकर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
143 नए लोगों ने सीपीआई का दामन थामा

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक एवं कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन रविवार को राजधानी के गांधीनगर क्लब में किया गया। एटक के राज्य सचिव अशोक यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 143 नए लोगों ने सीपीआई का दामन थामा। बैठक में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, मजदूर नेता हरिद्वार सिंह, युवा नेता संतोष कुमार रजक, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव इम्तियाज खान आदि उपस्थित थे। अजय कुमार सिंह ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि नए लोगों के जुड़ने से पार्टी मजबूत होगी।

बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी है। इन प्रस्तावों में झारखंड विधानसभा में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा स्थापित करना, जल-जंगल-जमीन की हिफाजत करने, असंगठित मजदूरों को 26 हजार प्रतिमाह मजदूरी निर्धारण करने, मजदूरों के आठ घंटा काम एवं न्यूनतम मजदूरी की गारंटी देने, भूमिहीन लोगों को खेती के लिए ढाई एकड़ जमीन उपलब्ध कराने, आवास विहीन लोगों को घर बनाने के लिए 10 डिसमिल जमीन देने, किसान मजदूर के कल्याण के लिए 24 मार्च को विधानसभा मार्च करना शामिल है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें