Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCISF Celebrates Security Week at Ranchi Airport with Awareness Campaign and Bike Rally

ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए सीआईएसएफ की रैली सात को

सीआईएसएफ ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तीन से 10 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह मनाया। इस दौरान मोटरसाइकिल रैली, स्वास्थ्य जांच शिविर और सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। 9 मार्च को हिनू चौक और मंदिर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 4 March 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए सीआईएसएफ की रैली सात को

रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तीन से 10 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इसके तहत वह सात मार्च की सुबह में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर जगन्नाथपुर मंदिर तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। सुरक्षा सप्ताह के दौरान यहां विमान यात्रियों को सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट के चारों ओर सुरक्षा संबंध संबंधी पहलुओं की जांच की गई। सुरक्षा सप्ताह के तहत 9 मार्च को सीआईएसएफ के कर्मी हिनू चौक और मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाएंगे। डिप्टी कमांडेंट मनीष सिंह ने बताया कि ड्रग्स, अवैध हथियार और देश की सुरक्षा को खतरे में पहुंचाने वाले सामानों की तस्करी को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सीआईएसएफ के 56 वर्ष होने के उपलक्ष्य में सात मार्च को देश के समुद्री तटों पर साइकिल रैली निकाली जाएगी। इस ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन में 125 सीआईएसएफ कर्मी भाग लेंगे। इसमें 14 महिला कर्मी होंगी। यह साइकिल रैली समुद्र तट का 6,553 किलोमीटर का सफर तय करेगी। सुरक्षित तट स्वच्छ भारत की थीम पर आधारित इस रैली का उद्देश्य समुद्री रास्तों से आने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंक से जुड़े अवैध हथियारों की तस्करी के प्रति मछुआरों और नागरिकों को जागरूक करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें