Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCBI Seeks Time from High Court in Madhu Koda Rural Electrification Scam Case

मधु कोड़ा की याचिका पर जवाब देने के लिए सीबीआई को अंतिम मौका

मुख्यमंत्री के पद का दुरुपयोग करते हुए हैदराबाद की बिजली कंपनी आईवीआरसीएल के डायरेक्टर डीके श्रीवास्तव से मुंबई में 11.40 करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
मधु कोड़ा की याचिका पर जवाब देने के लिए सीबीआई को अंतिम मौका

रांची। विशेष संवाददाता राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण घोटाले के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की याचिका पर जवाब देने के लिए सीबीआई ने शुक्रवार को हाईकोर्ट से समय मांगा। इस पर अदालत ने सीबीआई को अंतिम मौका देते हुए सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की। मधु कोड़ा ने इस मामले में अपने खिलाफ किए गए आरोप गठन को चुनौती दी है।

मधु कोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के पद का दुरुपयोग करते हुए हैदराबाद की बिजली कंपनी आईवीआरसीएल के डायरेक्टर डीके श्रीवास्तव से मुंबई में 11.40 करोड़ रुपए घूस ली थी। साथ ही कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए उसे लातेहार, गढ़वा और पलामू सहित छह जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण करने का काम दिया गया। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में मधु कोड़ा ढाई साल तक जेल में रहे थे। उन्हें 30 जुलाई 2013 को जमानत मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें