युवा महावीर दल ने निकला कैंडल मार्च
रांची में युवा महावीर दल के नेतृत्व में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च पंचमुखी मंदिर धुर्वा से शुरू होकर पुराने विधानसभा भवन तक पहुंचा। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के...

रांची। युवा महावीर दल के नेतृत्व में पंचमुखी मंदिर धुर्वा से रविवार की शाम पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च सेक्टर-2 बाजार होते हुए पुराने विधानसभा भवन तक पहुंचा। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई। सभा स्थल पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आलोक कुमार दुबे ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को देश ने नकार दिया है। भारत की असली पहचान गंगा-जमुनी तहजीब में है, जिसे हर भारतवासी ने अपनाया है। इस रैली में संजीत यादव, मंटू यादव, बिट्टू कुमार, अभिषेक साहू, रविशंकर सिंह, परमेश्वर राम, बबलू शर्मा, रंजन यादव, परमेश्वर राम, मेहुल दूबे, अमित कुमार, माहेश्वरी कुमारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।