Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBird Flu Confirmed at Birsa Veterinary College Poultry Farm Precautionary Measures Taken

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए बिरसा जैविक उद्यान का पक्षी प्रवास हुआ बंद

बिरसा वेटनरी कॉलेज, कांके के पॉल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद, भगवान बिरसा जैविक उद्यान प्रशासन ने 700 से अधिक पक्षियों को बचाने के लिए सुरक्षा उपाय किए हैं। पक्षियों को अलग रखा गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 14 Feb 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू से बचाव के लिए बिरसा जैविक उद्यान का पक्षी प्रवास हुआ बंद

ओरमांझी। बिरसा वेटनरी कॉलेज, कांके के पॉल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद भगवान बिरसा जैविक उद्यान प्रशासन ने अपने 700 से अधिक पक्षियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। उद्यान में रखे गए मोर, तीतर, उल्लू, हवासील, ग्रे हेरोन, सफेद आइबिस, सिल्वर तीतर, गोल्डन तीतर, कालिज, शुतुरमुर्ग, तोता और मैना सहित विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए पक्षियों को अलग रखने की व्यवस्था की गई है। पक्षी प्रवास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि बाहरी पर्यटकों से किसी भी तरह का संक्रमण पक्षियों तक नहीं पहुंचे। इसके अतिरिक्त प्रवास के बाहर एक संकेत बोर्ड लगाया गया है, जिससे आगंतुकों को इसकी जानकारी दी जा सके।

प्रतिदिन किया जा रहा है दवा का छिड़काव

उद्यान प्रशासन ने सुबह-शाम दोनों समय एनटी-वायरस दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है। जू के कर्मचारियों और केज कीपर को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे पोटाश मिले पानी से हाथ-पैर धोकर ही पक्षियों के बाड़े में प्रवेश करें।

पानी में मिलाया जा रहा मल्टी विटामिन

पक्षियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उनके पीने के पानी में मल्टी विटामिन मिलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्हें मौसमी फल, चना और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर आहार दिया जा रहा है। साथ ही अतिरिक्त दवाएं भी दी जा रही हैं ताकि वे संक्रमण से बचे रहें।

कोट---

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। पक्षी प्रवास को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और नियमित रूप से छिड़काव किया जा रहा है। उद्यान प्रशासन की पूरी कोशिश है कि उद्यान के किसी भी पक्षी को यह संक्रमण नहीं हो।

डॉ ओम प्रकाश साहू, जू के चिकित्सक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें