Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBachpan Bachao Andolan Withdraws PIL from Jharkhand High Court for Child Protection

बचपन बचाओ आंदोलन ने याचिका वापस ली

बचपन बचाओ आंदोलन ने झारखंड हाईकोर्ट से अपनी जनहित याचिका वापस ले ली है। कोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति दी और कहा कि यदि बच्चों के संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं में समस्याएं होती हैं तो दोबारा याचिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 17 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
बचपन बचाओ आंदोलन ने याचिका वापस ली

रांची, विशेष संवाददाता। बचपन बचाओ आंदोलन ने गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट से अपनी जनहित याचिका वापस ले ली। हाईकोर्ट ने याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान करते हुए प्रार्थी को छूट दी कि यदि बच्चों के संरक्षण से जुड़ी संस्थाओं में समस्याएं आए तो वह दोबारा याचिका दायर कर सकते हैं। बाल संरक्षण आयोग, जुबिनाइल जस्टिस बोर्ड और इस तरह की संस्थानों के रिक्त पदों को भरने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन ने वर्ष 2011 में जनहित याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने कई निर्देश जारी किए और सरकार ने इन निर्देशों का पालन भी किया। इस कारण संस्था ने कहा कि इस याचिका का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है। इसलिए याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें