Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAwareness Program on Child Safety and Protection in Khunti

बच्चों की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी : बीडीओ

खूंटी में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा की गई। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में अभिभावकों और समुदाय की जिम्मेदारी पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों की सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी : बीडीओ

खूंटी, प्रतिनिधि। उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निदेशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मिशन वात्सल्य एवं बाल असुरक्षा विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बच्चों, अभिभावकों, समुदाय, पीआरआई सदस्यों एवं सरकारी तंत्र सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। वहीं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मोहम्मद अल्ताफ खान ने कहा कि समुदाय में जागरुकता की कमी के कारण बाल तस्करी और शोषण के मामले सामने आते हैं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी चौधरी ने बच्चों में असुरक्षा की बढ़ती घटनाओं के लिए अत्यधिक नशाखोरी को एक प्रमुख कारण बताया। कहा कि विद्यालयों से जुड़कर माता- पिता की काउंसलिंग की आवश्यकता है। उन्होंने बाल सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थलों पर सूचना बोर्ड लगाने का भी सुझाव दिया। चाइल्डलाइन के काउंसलर लालमोहन कुमार ने 1098 सेवा की कार्यप्रणाली एवं बच्चों के त्वरित संरक्षण में इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर कार्यक्रम में सेविकाएं, पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और चाइल्डलाइन के स्टाफ, शिक्षा विभाग सहित लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें