खलारी केडी बाजार में डेढ़ महीने से खराब है एटीएम, लोगों को हो रही परेशानी
खलारी केडी मुख्य बाजार में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम डेढ़ महीने से खराब पड़ा है। इससे ग्राहकों को पैसे की निकासी में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों और दुकानदारों को बार-बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। लोग...

खलारी, प्रतिनिधि। खलारी केडी मुख्य बाजार में स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम करीब डेढ़ महीने से खराब पड़ा है, जिससे ग्राहकों को पैसे की निकासी में भारी परेशानी हो रही है। बैंक प्रबंधन की लापरवाही से ग्रामीणों, दुकानदारों और कर्मचारियों को बार-बार एटीएम से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। वहीं, एटीएम एक्टिवेशन में भी दिक्कत हो रही है, जबकि सेवा शुल्क काटा जा रहा है। केडी बाजार में एकमात्र एटीएम के बंद रहने से लोगों को शहीद चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जो अपर्याप्त साबित हो रहा है। लोगों ने एटीएम शीघ्र सुधार की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।