Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsATM Fraud Two Lakh Rupees Withdrawn from Ranchi Resident s Account

एटीएम कार्ड बदलकर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए दो लाख

रांची के पंडरा उपरटोला निवासी हिमांशु शेखर प्रसाद का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से दो लाख रुपए की अवैध निकासी की गई। हिमांशु ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एटीएम मशीन में कार्ड फंसने पर कुछ लड़के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम कार्ड बदलकर साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए दो लाख

रांची। पंडरा उपरटोला निवासी हिमांशु शेखर प्रसाद का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से दो लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। हिमांशु शेखर ने पंडरा ओपी में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वह बजरा स्थित एक एटीएम में पैसे की निकासी के लिए गया था। इसी दौरान उनका कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया। एटीएम के बाहर खड़े दो लड़के उन्हें मदद करने की बात कहकर घुस गए और उनका एटीएम कार्ड ले लिया। काफी प्रयास के बाद एटीएम कार्ड निकालकर उन्हें दिया। कुछ देर बाद उनके खाते से बारी-बारी से दो लाख रुपए की अवैध निकासी हो गयी। जब वह एटीएम कार्ड की जांच की तो उन्हें पता चला कि वह दूसरे का है। इसके बाद वह टोल फ्री नंबर से खाते को बंद कराया और फिर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें