Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAssault and Theft Amit Kumar Files FIR Against Dharmendra Pathak in Ranchi
सीढ़ी तोड़ने का विरोध करने पर मारपीट
रांची के बूटी मोड़ एकता नगर में अमित कुमार ने धर्मेंद्र पाठक पर मारपीट और सीढ़ी तोड़ने का आरोप लगाया है। अमित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि धर्मेंद्र कुछ लोगों के साथ उनके घर आया, सीढ़ी तोड़ी,...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 11:06 PM

रांची। बूटी मोड़ एकता नगर के रहने वाले अमित कुमार ने धर्मेंद्र पाठक पर मारपीट करने और उनकी सीढ़ी तोड़ने का आरोप लगाया है। अमित ने धर्मेंद्र के विरूद्ध सदर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमित ने पुलिस को बताया कि आरोपी कुछ लोगों के साथ गुरुवार को उनके घर आया। उनके घर की सीढ़ी को तोड़ने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। उनके गले से सोने की चेन और 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।