कृषि मंत्री पहुंचीं हैदराबाद, विभिन्न संस्थानों का भ्रमण करेंगी
मछली और मांस उत्पादन में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी, 30 अप्रैल तक अधिकारियों के साथ नई संभावनाओं पर काम करेंगी

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रविवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुई। हैदराबाद में वह आईसीएआर-नेशनल मीट रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च एंड एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगी। इस दौरा का उद्देश्य मांस और मछली उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्म निर्भर बनाना है। राज्य के पशुपालकों और मत्स्य पालकों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण, विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने के नजरिए से यह दौरा महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरे में विभागीय अधिकारी भी शामिल रहेंगे। पशुपालन निदेशक किरण पासी, मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी, विशेष सचिव गोपालजी तिवारी, प्रदीप कुमार हजारी सोमवार को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। कृषि मंत्री 30 अप्रैल तक हैदराबाद में अपने अधिकारियों के साथ नई संभावनाओं को तलाशने पर काम करेंगी।
प्रारंभिक बैठक में धान की खेती और उन्नत तकनीक पर हुई चर्चा
तेलंगाना के कृषि मंत्री टी नागेश्वर राव ने सोमवार को हैदराबाद में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। तेलंगाना कृषि विभाग के सचिव एम रघुनंदन राव एवं हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर शेख यास्मीन बाशा के साथ कृषि मंत्री की प्रारंभिक बैठक हुई। जिसमें तेलंगाना में धान की पैदावार और उसके संग्रहण पर चर्चा हुई। कृषि मंत्री ने बताया कि तेलंगाना सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए कृषि पदाधिकारियों को बड़ी संख्या में बहाल कर रखा है, जो किसानों के लिए उनकी खेती बाड़ी में सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रहा है। कृषि के क्षेत्र में तेलंगाना सरकार के द्वारा अपनायी जा रही उन्नत तकनीक को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।