Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsABVP Delegation Demands Solutions for College Issues in Bedo

केसीबी कॉलेज के प्राचार्य को अभाविप सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेड़ो कॉलेज इकाई ने प्राचार्य डॉ विनोद सिंह को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कॉलेज की समस्याओं का समाधान, नए पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकालय में किताबें, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
केसीबी कॉलेज के प्राचार्य को अभाविप सौंपा ज्ञापन

बेड़ो, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेड़ो कॉलेज इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने नगर मंत्री विक्रम कुमार महतो के नेतृत्व में शनिवार को करमचंद भगत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद सिंह को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की समस्याओं का समाधान करने और विद्यार्थियों को समुचित मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की मांग की। विक्रम कुमार महतो ने महाविद्यालय में ससमय शैक्षणिक कार्य सुनिश्चित कराने और राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के अनुरूप नए पाठ्यक्रम के आधार पर सभी विषयों की पुस्तक पुस्तकालय में उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं अध्यक्ष सुशांत कुमार ने पिछले कई वर्षों में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों का सत्रवार स्नातक और स्नातकोत्तर का सर्टिफिकेट जल्द विश्वविद्यालय से महाविद्यालय को उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों को देने की मांग की। वहीं महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल हेतु एक स्थायी प्याऊ की व्यवस्था करने की मांग की। प्राचार्य ने अभाविप की मांगों को संज्ञान में लेते हुए छात्रहित में समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर अमर बाराबंकी और मनीष उरांव समेत दर्जनों अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें