Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News75-Year-Old Chhotan Munda Missing Amid Land Dispute in Kanke

बुर्जग लापता, परिवार वालों ने भू माफियाओं पर लगाया गायब कराने का आरोप

थाना क्षेत्र के मनातू टोंगरी टोला निवासी छोटन मुंडा (75) स्व. काशीनाथ मुंडा पिछले एक सप्ताह से लापता है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
बुर्जग लापता, परिवार वालों ने भू माफियाओं पर लगाया गायब कराने का आरोप

कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मनातू टोंगरी टोला निवासी 75 वर्षीय छोटन मुंडा पिछले एक सप्ताह से लापता है। इस संबंध में केंद्रीय विश्वविद्यालय आदिवासी विस्थापित परिवार समिति के अध्यक्ष महावीर मुंडा ने शुक्रवार को कांके थाना में वृद्ध के लापता होने के संबंध में दिए आवेदन में बताया कि छोटन मुंडा को क्षेत्र के भू माफियाओं द्वारा उनके दादा छोटन को गायब कर दिया गया है। वहीं सीयूजे द्वारा उनकी 70 एकड़ भुइहरी जमीन और घर का अधिग्रहण कर लिया गया है। इसके लिए वे यूनिवर्सिटी प्रशासन और राज्य सरकार से एकरारनामा करने के बाद ही अपनी जमीन देना चाहते हैं। लेकिन कुछ भू माफिया वृद्ध छोटन को कब्जे में लेकर मुआवजे के लिए भू अर्जन में आवेदन जमा कराया है, जिसका हमारा परिवार इसका विरोध कर रहा है। महावीर मुंडा ने इसके साथ ही भू अर्जन और अंचल कार्यालय में छोटन मुंडा का भू अर्जन में दिए आवेदन को रद्द करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें