Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsUnion Expels Secretary Balwinder Kaur for Misconduct Amid Organizational Restructuring

अनुशासनहीनता के आरोप शाखा सचिव निष्कासित

राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन ने गिद्दी शाखा की सचिव बलविंदर कौर को अनुशासनहीनता के आरोप में पांच वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया। यूनियन ने 14 फरवरी को नई कमेटी का गठन किया था। बलविंदर कौर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 22 Feb 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
अनुशासनहीनता के आरोप शाखा सचिव निष्कासित

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सचिव मनोज गुप्ता ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि यूनियन की गिद्दी शाखा की सचिव बलविंदर कौर को अनुशासनहीनता के आरोप में पांच वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को यूनियन के संस्थापक सह महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने संगठन हित में अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया था। इस संबंध में महाप्रबंधक, सीसीएल के उच्च अधिकारी, सीटू के महासचिव और लेबर कमिश्नर को सूचना दी गई थी। मनोज गुप्ता के अनुसार, इसके विरुद्ध 18 फरवरी को बलविंदर कौर ने अनर्गल बयानबाजी कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की, जिससे संगठन की छवि धूमिल हुई। इसी कारण यूनियन ने उनके खिलाफ यह सख्त कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें