अभाविप ने दी दिवंगत शशिकांत को श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भुरकुंडा के जुबिली कॉलेज में छात्र नेता शशिकांत सिंह उर्फ छोटू के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शोकसभा में उनके सरल स्वभाव की प्रशंसा की गई और उनके योगदान को याद...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इसमें छात्र नेता रिवर साईड निवासी शशिकांत सिंह उर्फ छोटू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूर्व यहां शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। मौके पर वक्ताओं ने शशिकांत सिंह के सरल स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र हीत में उनके योगदान को अभाविप हमेशा याद रखेगा। शशिकांत सिंह का असामयिक निधन से परिषद के लिए अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि सभा में राजेश ठाकुर, शुभम सोनी, अंजू ठाकुर, अनमिका श्रीवास्तव, देव गुप्ता, ओम कुमार आदि शामिल थे। बताते चलें कि शशिकांत सिंह उर्फ छोटू की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई है। शव राजस्थान के चितौड़गढ़ जिला में बरामद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।