जेएम कॉलेज में शोकसभा का आयोजन
जेएम कॉलेज भुरकुंडा में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र शामिल...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जेएम कॉलेज भुरकुंडा में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन हुआ। इस सभा का नेतृत्व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बीरेंद्र सिंह ने किया, जिसमें सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह इस कठिन समय में मृतकों के परिवारों को संबल और शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में डॉ नरेंद्र पाठक, डॉ शिवशंकर सिंह, डॉ लीला सिंह, डॉ शमा बेगम, डॉ विजय मिश्रा, प्रो सुब्रतो घोष, दीपक झा, सुरेश कुमार, रंजीत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, रामजीवन सिंह, कुँवर रंजीत सिंह, अशोक सिंह, बाबूलाल नायक, अर्जुन राम, कपिलदेव सिंह समेत कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।