Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTribute Ceremony for Dadi Ratan Mohini at Brahma Kumaris Center in Ramgarh

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन रामगढ़ कैंट,21 अप्रैल 2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने दादी रतन मोहिनी जी की पुण्यतिथि पर रामगढ़ कैंट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में दादी जी के जीवन, सेवा और नारी सशक्तिकरण पर चर्चा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 22 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन रामगढ़ कैंट,21 अप्रैल 2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, श्री राज कॉम्पलेक्स, नेहरू पथ, सिदेश्वर शिव मंदिर के पास स्थित रामगढ़ कैंट के स्थायी सेवा केंद्र में रविवार को प्रमुख प्रशासनिका दादी रतन मोहिनी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत शांतिपाठ एवं दीप प्रज्वलन से हुई। मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने किया। उन्होंने दादी जी के तपस्वी जीवन, आध्यात्मिक सेवा और मानवीय मूल्यों की प्रेरणास्रोत भूमिका को याद करते हुए कहा कि "दादी रतन मोहिनी जी की पवित्रता, सादगी और नारी सशक्तिकरण के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक दीपस्तंभ है।" मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं वरिष्ठ वक्ता श्रीमती दीना नाथथजोई ने कहा, “दादी जी नारी शक्ति की प्रतीक थीं। उन्होंने अपने जीवन को सेवा और साधना में समर्पित कर विश्वभर में आध्यात्मिक चेतना फैलाने का कार्य किया।” कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधनों में दादी जी के आदर्शों, योगदानों और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की। वक्ताओं ने बताया कि दादी जी के नेतृत्व में 16,000 से अधिक सेवा केंद्रों की स्थापना हुई, और 2006 में आयोजित स्वर्णिम भारत युवा यात्रा ने करोड़ों लोगों को राजयोग, व्यसनमुक्ति और आत्मिक शांति का संदेश दिया। श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी ने मिलकर दादी जी की स्मृति में मौन प्रार्थना की और ब्रह्मभोजन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, ब्रह्माकुमारी भाई-बहन एवं गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करना था, बल्कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर आत्मिक और सामाजिक उन्नति की प्रेरणा देना भी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें