Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSuraj Prasad of PTPS Janata Nagar feeds grains to hundreds of birds every day

प्रतिदिन सैकड़ों पंक्षियों को दाना खिलाते है पीटीपीएस जनता नगर के सूरज प्रसाद

एक ओर जहां कुछ लोग हिस्सा पर विश्वास करते हैं तो कुछ लोग मनुष्य तो क्या पशु-पक्षियों से अपार प्रेम करते हैं। ऐसा ही कुछ उदाहरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 20 June 2020 02:39 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिदिन सैकड़ों पंक्षियों को दाना खिलाते है पीटीपीएस जनता नगर के सूरज प्रसाद

एक ओर जहां कुछ लोग हिस्सा पर विश्वास करते हैं तो कुछ लोग मनुष्य तो क्या पशु-पक्षियों से अपार प्रेम करते हैं। ऐसा ही कुछ उदाहरण पेश करते हुए पीटीपीएस जनता नगर में रहने वाले सूरज प्रसाद (बीएफटी) पशु-पक्षियों से प्रेम करते हैं। देश में लागू किए गए लॉकडाउन और अनलॉक-वन में लोग जहां दाने-दाने को मोहताज हैं। वहीं सूरज प्रसाद प्रतिदिन सैकड़ों पंक्षियों को दाना खिलाते हैं। अहले सुबह उठ कर सबसे पहले अपने आवास के छत पर पहुंच जाते हैं। कबूतर और गौरेया पक्षी को आवाज लगाते हैं। तुरंत ही उनके आवाज पर झुंड के झुंड कबूतर और गौरेया पहुंच जाते हैं। वहीं सूरज प्रसाद की ओर से झींटे हुए दाना और उनके हाथ में मौजूद दाना को चूगते हैं। वहीं पंक्षियों को दाना देने के बाद सूरज प्रसाद उन्हें पानी पीलाते हैं। मालूम हो कि सूरज प्रसाद पतरातू प्रखंड मुख्यालय में बीएफटी के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वे छोटे बच्चों का ट्यूशन भी कराते हैं। इसी आय पर वे पंक्षियों के लिए बाजार से दाना खरीद कर लाते हैं और पंक्षियों को दाना डालते हैं। इस तरह से सूरज प्रसाद विलुप्त हो रहे गौरेया पक्षियों के संरक्षणकर्ता बन गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें