भीषण गर्मी के बीच बदला स्कूलों का समय
- 26 अप्रैल से नए समय पर संचालित होंगे स्कूल झारखंड, रामगढ़, स्कूल झारखंड, रामगढ़, स्कूल

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों के संचालन में बदलाव किया गया है। इसे लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार ने सभी जिला को आदेश जारी किया है। इसके तहत जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में वर्ग केजी से कक्षा आठ की कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक एवं वर्ग 09 से 12 तक की कक्षाएँ सुबह 07:00 बजे से 12:00 मध्याह्न तक संचालित करने की बात कही गई गई है। रामगढ़ जिला स्तर से भी सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है। समय बदलाव का आदेश 26 अप्रैल से प्रभावी होगी। इसके अलावा निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा -निर्देश के अनुरुप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरुप होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।