भुरकुंडा में हनुमान प्रतिमा का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ
भुरकुंडा के रामनवमी मैदान के पास हनुमान जी की प्रतिमा का जीर्णोद्धार कार्य शनिवार को शुरू हुआ। थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। 1980 के दशक से स्थापित इस प्रतिमा को...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा के ऐतिहासिक रामनवमी मैदान के समीप स्थित हनुमान जी की प्रतिमा का जीर्णोद्धार कार्य शनिवार को धार्मिक वातावरण में शुरू हुआ। भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने इसका विधिवत शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। उन्होंने इस कार्य को समाज और आस्था के प्रति जनसहभागिता का प्रतीक बताया। वहीं स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया गया कि यह प्रतिमा 1980 के दशक से खुले आसमान के नीचे स्थापित की गई थी और अब श्रद्धालुओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से इसे शेड निर्माण के माध्यम से संरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर समाजसेवी और क्षेत्रीय लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इसमें राजेश सिन्हा, अजय गुप्ता, राजेश मंडल, प्रमोद कुमार, शैलेश कुशवाहा, बबलू ठाकुर, अशोक राम, मनोज सिन्हा, जितनी देवी और बाला करमाली आदि शामिल हैं। मौके पर स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल धार्मिक भावना का सम्मान है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।