Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsReligious Site Lockdown Sparks Outrage in Sangrampur Village

गोला में मांझीथान में तालाबंदी से ग्रामीणों में आक्रोश, थाना को सौंपा आवेदन

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत के जाराडीह गांव स्थित मांझीथान धार्मिक स्थल में बुधवार को गांव के अमीर मांझी पिता स्व मोह

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 13 Feb 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
गोला में मांझीथान में तालाबंदी से ग्रामीणों में आक्रोश, थाना को सौंपा आवेदन

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत के जाराडीह गांव स्थित मांझीथान धार्मिक स्थल में बुधवार को गांव के अमीर मांझी पिता स्व मोहन मांझी ने ताला लगा दिया। इससे नाराज सरना धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थल पर सुरजलाल हांसदा की अध्यक्षता में बैठक कर तालाबंदी का विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि अमीर मांझी रात में धार्मिक स्थल पर तालाबंदी करके गांव से फरार हो गया। बैठक में कहा गया कि सरना धर्म से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थल किसी एक का नहीं सार्वजनिक होता है, उसमें पूरे समाज का हक है। इस मामले की जानकारी किसी ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को दी। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप तुरंत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गए। इस बीच पुलिस को भनक लग गई कि आरोपी अमीर मांझी इसी थाना क्षेत्र के हरिबांध में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गई। इधर बैठक के बाद ग्रामीणों ने थाना में एक आवेदन देकर अमीर मांझी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पाहान नागेश्वर मांझी, सुरजलाल मांझी, जगेश्वर मांझी, दिलीप मांझी, रामप्रसाद मांझी, पंचम हांसदा, कृष्णा मांझी, साहेब राम मांझी, जागो मांझी, परमेश्वर मांझी सहित सैकड़ों मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें