Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRampaging Elephants Create Chaos in Gola Village Man Jumps into Well to Escape Attack

गोला में हाथी ने दौड़ाया तो कुएं में कूद कर युवक ने बचाई जान

गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव जारी है। जाराडीह गांव में एक हाथी ने दिनदहाड़े उत्पात मचाया, जिससे युवक अमरलाल टुडू कुएं में कूदकर जान बचाने को मजबूर हुआ। हाथी के हमले से गांव में भगदड़ मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 24 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
गोला में हाथी ने दौड़ाया तो कुएं में कूद कर युवक ने बचाई जान

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव जारी है। रविवार को जाराडीह गांव में दिनदहाड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जिससे गांव में दिन भर भगदड़ की स्थिति बनी रही। हाथी के हमले से बचने के लिए एक युवक ने कुएं कूद कर जान बचाई। उक्त गांव निवासी अमरलाल टुडू सुबह अपने खेत में लगे प्याज फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान एक हाथी जंगल की ओर से गांव आ धमका। युवक खेत की सिंचाई करने में व्यस्त था कि हाथी उसके खेत में पहुंच गया। हाथी को अपने सामने देखकर युवक काफी घबरा गया। हाथी युवक की ओर लपका तो वह दौड़ने लगा। हाथी युवक के काफी करीब पहुंच गया तो वह जान बचाने के लिए पास के एक गहरे कुंए में कूद गया। कुआं में कूदने से उसे चोट लगी है, लेकिन उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हाथियों का झुंड गोला के ग्रामीण इलाके में विचरण कर रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह जाराडीह गांव में हाथी पहुंच गया था। बाद में ग्रामीणों ने मिलकर शोर मचाते हुए और ढोल नगाड़ा बजाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें