Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsManish Jaiswal Distributes Lehenga Sets to Needy Women in Bhurkunda Ramgarh

बहन-बेटियों को मिला सांसद का उपहार

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने भुरकुंडा मंडल में जरूरतमंद बहन-बेटियों के लिए लहंगा सेट वितरित किए। शनिवार को पंचायत स्तर पर यह उपहार बांटे गए, जिन्हें बहनों ने आभार के साथ स्वीकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 12 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
बहन-बेटियों को मिला सांसद का उपहार

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ जिले के भुरकुंडा मंडल अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में रहने वाली जरूरतमंद बहन-बेटियों के लिए बतौर उपहार लहंगा सेट की व्यवस्था की है। शनिवार को इन उपहारों को पंचायत स्तर पर वितरित किया गया। सांसद की ओर से भेजे गए इन लहंगा सेटों को बहनों-बेटियों ने आशीर्वाद स्वरूप स्वीकार किया और उनके प्रति गहरा आभार जताया। लहंगा पाने वालों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी। इस वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सांसद प्रतिनिधि राकेश सिन्हा, भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, उपाध्यक्ष अमरेश सिंह और एससी मोर्चा के जिला प्रभारी जुगल नायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने सांसद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास नारी सम्मान और सहयोग की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें