Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsLocal Villagers Arrange Wedding for Caught Couple in Shiva Temple

ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी मंदिर में करा दी

गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव में ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़े गए प्रेमी युगल की शादी शिव मंदिर में करा दी। युवक इंद्रो महतो और रूपा कुमारी का प्रेम प्रसंग वर्षों से चल रहा था। दोनों रात में मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 18 Feb 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी मंदिर में करा दी

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ाए प्रेमी युगल की स्थानीय शिव मंदिर में शादी करा दी। बताया गया कि पतरातू गांव निवासी इंद्रो महतो पिता नेवालाल महतो का प्रेम प्रसंग कुम्हरदगा गांव निवासी रूपा कुमारी पिता सुदर्शन महथा के साथ कई वर्षों से चल रहा था। बीती रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कुम्हरदगा आया हुआ था। दोनों रात के अंधेरे में सुनसान जगह पर बात कर थे। जिसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद देर रात में दोनों की शादी मंदिर में करा दी गई। बताया गया कि रूपा कुमारी विधवा महिला है। पहले उसकी शादी सुगिया गांव में हुई थी। पति की मौत के बाद वह अपने मायके में ही रहती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें