रामगढ़ पुलिस ने अपहृत लड़की को मथुरा से किया बरामद
एक प्रतिनिधि कुज्जु थाना क्षेत्र के चुम्बा निवासी सोनाली गुप्ता उम्र लगभग 23 वर्ष रामगढ़ में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रही थी

रामगढ़। एक प्रतिनिधि। कुजू थाना क्षेत्र के चुम्बा निवासी सोनाली गुप्ता उम्र लगभग 23 वर्ष रामगढ़ में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गई थी। इस संबंध में उसके पिता ने रामगढ़ थाने में अपनी बेटी के अपहरण किए जाने के संदर्भ में आवेदन दिया था। एक युवती के अपहरण का संवेदनशील मामला संज्ञान में आते ही रामगढ़ पुलिस ने कांड संख्या 110/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। शुरुआती जांच में पुलिस को किसी भी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद टेक्निकल टीम का सहयोग लिया गया। लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट्स के साथ कॉल डिटेल्स भी खंगाले गए। इसके बाद युवती के प्रेम प्रसंग की पूरी कहानी सामने आई। दरअसल युवती का मथुरा में रहने वाले हिमांशु शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद दोनों ने एक साथ घर बसाने का फैसला कर लिया। इसी दौरान सोनाली और हिमांशु ने बेहद शातिर तरीके से अपनी शादी की प्लानिंग की। तय प्लानिंग के अनुसार सोनाली अकेले अपने घर से रांची के लिए निकली। रांची से दिल्ली के लिए सोनाली का हवाई जहाज का टिकट पहले से बुक था। दिल्ली में ही सोनाली और हिमांशु शर्मा ने कोर्ट मैरिज कर ली। इस दौरान रामगढ़ पुलिस ने भी अपनी तफ्तीश जारी रखी और दोनों को मथुरा से बरामद कर लिया। मथुरा कोर्ट से ट्रांसिट डिमांड पर हिमांशु शर्मा को रामगढ़ लाया गया। जहां शनिवार को उससे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।