टेक्नोलॉजिस्ट डे पखवारा के तहत समारोह का आयोजन
रामगढ़ में झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन द्वारा टेक्नोलॉजिस्ट डे का समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रयोगशाला तकनीशियनों की भूमिका और योगदान को उजागर करना है।...

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन, रामगढ़ जिला इकाई की ओर से शनिवार को टेक्नोलॉजिस्ट डे का समारोह हुआ। यह आयोजन राज्य स्तरीय स्वास्थ्य पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया। जिसका उद्देश्य प्रयोगशाला तकनीशियनों की भूमिका, पहचान और योगदान को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी, डीएस डॉ मृत्युंजय सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ममता देवी ने टेक्नोलॉजिस्ट डे के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही इसे फोकस करने की बात कही। इस बीच सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से डायरी का विमोचन किया। इससे पूर्व अध्यक्ष रामनिरेख दुबे ने विषय प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 15 अप्रैल को पूरे देशभर में टेक्नोलॉजिस्ट डे मनाया जाता है। इसी क्रम में रामगढ़ जिला इकाई ने स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत मनाने का निर्णय लिया है। ताकि ताकि व्यापक स्तर पर टेक्नोलॉजिस्ट समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। मौके पर अध्यक्ष रामनिरेख दुबे, सचिव टिकेश्वर प्रसाद कुशवाहा, कल्याण सचिव रवि शेखर सिंह, आयोजन सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, अजीत मंडल, अभिमन्यु कुमार सिन्हा, अजय कुमार, बिनोद कुमार, अरमजीत भारती, विवेक कुमार सिंह, शैलेश सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।