Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsGrand Jagran Celebration for Shri Shyam s Pran Pratishtha in Ramgarh

श्रीश्याम मंदिर में एकादशी जागरण में झूमे श्रद्धालु

रामगढ़ में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा श्री श्याम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली एकादशी पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायक कमल बगड़िया और अन्य ने भजनों की प्रस्तुति दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
श्रीश्याम मंदिर में एकादशी जागरण में झूमे श्रद्धालु

रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से श्रीश्याम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली एकादशी पर शनिवार की देर शाम जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान श्री गणेश पूजने ट्रस्ट के अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल ने की। साथ ही श्रीश्याम का जयघोष कर दीप जलाया गया। पूरा मंदिर श्री श्याम प्रभु के जय कारे से गुंज उठा। जागरण में श्री श्याम 84 का पाठ गायक कमल बगड़िया, विष्णु पोद्दार, विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कन्हैया म्यूजिकल ग्रुप के शानदार वादन के साथ सहयोग किया। गणेश वंदना एवं पांच वंदन के बाद कोलकाता से आए हुए भजन गायकों की जोड़ी अमोल एवं शुभम पाराशर ने अपने भजनों से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। जागरण में नम्रता कारवां मुंबई से अपनी टीम के साथ उपस्थित हुई। उन्होंने श्रीश्याम के चरणों में अरदास करते हुए भजनों की लडियां लगा दी। उन्होंने तुम्हारा नाम होगा हमारा काम होगा, जो मांगोगे मिलेगा अर्जी लगा कर देखो, गली गली ऐलान होना चाहिए हर मंदिर में श्याम होना चाहिए, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है, होली खेलने सांवरिया खाटू चलो रे, श्याम धनी का आया रे बुलावा, जय श्री भजनों से भक्तों के दिल में प्रेम की गंगा बहादी आदि भजनों में श्रीशश्याम भक्त भक्ति में गोते लगाते रहे। जागरण के अंत में श्रीश्याम को भोग लगाया गया और सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें